Hardoi News: पीड़िता ने शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार, ननद का हाथ पकड़कर खींचने का लगाया आरोप

Hardoi News: पीड़िता ने शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार, ननद का हाथ पकड़कर खींचने का लगाया आरोप
Beniganj Kotwali

हरदोई (Hardoi) जिले के बेनीगंज कोतवाली (Beniganj Kotwali) क्षेत्र के अंतर्गत्त एक गांव निवासिनी पीड़िता ने अपने ही गांव के दो लोगों पर मारपीट कर गाली गलौज करते हुए ननद का हाथ पकड़कर खींचने का आरोप लगाते हुए विपक्षी गणों द्वारा जान से मार देने की धमकी का शिकायती पत्र कोतवाली बेनीगंज में दिया है। वहीं पीड़िता न्याय की आस तक रही है।

प्राप्त समाचार के मुताबिक कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र के अंतर्गत हुलासपुर (Hulaspur) निवासी शिवमंगल पुत्र मुंशीलाल पालमनोज पुत्र रामेश्वर पाल पर एक युवती ने आरोप लगाते हुए कहा है कि, 29 जनवरी 2023 दिन रविवार को सुबह करीब 7:30 बजे 14 वर्षीय मेरी ननद गांव स्थित मेरे साथ दूध डेयरी पर दूध डालने जा रही थी। 

मेरी ननद आगे-आगे चल रही थी कि, तभी उक्त विपक्षीगण वहां पर आकर बीते रोज हुए लड़ाई-झगड़े के विवाद को लेकर खुन्नस मानकर मेरी ननद को गाली गलौज करते हुए उसका हाथ पकड़कर खींचने लगे। जब मैं बीच बचाव करने लगी तो उपरोक्त लोगो ने मुझसे भी हाथापाई की। जिस दौरान मेरे गले का माला एक पैंडिल मौके पर ही टूट कर गिर गया तथा मेरे पहने हुए कपड़े तक फट गए। उक्त विपक्षी गणों ने हमें जान से मारने की धमकी भी दी है।

आपको बता दे कि, पुलिस (Police) मामले की जांच कर रही है। इस मामले में चौकी प्रभारी कोथावां रामबचन भारती (Rambachan Bharti) ने बताया कि उक्त मामला घूरे और गोबर-बठिया को लेकर विवाद था। जिसमें दोनों पक्षों को शांतिभंग में विधिक कार्यवाही की जा रही है।